राजनेता

Articles

जब से मानव की उत्पत्ति हुई है तब से लेकर अब तक हर क्षेत्र में कुछ लोगों ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है| चाहे वह विज्ञान हो, संगीत हो, मनोरंजन हो, अर्थव्यवस्था हो या राजनीति, कुछ मनुष्यों ने इन सभी क्षेत्रों में अपने नेतृत्व से अमिट चाप छोड़ा है| भारतीय राजनीति में भी स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर अब तक ऐसे तमाम नेता हुए हैं जो लोगों के बीच बहुत प्रसिद्द हुए| स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपना सबकुछ छोड़कर देश को आज़ाद कराने में जुटे हुए राजनेताओं से लेकर आज़ाद भारत और फिर उसके बाद की राजनीति में सक्रीय सभी प्रसिद्द नेताओं के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा होगी| इस भाग में हम उन सभी प्रसिद्ध भारतीय राजनेताओं के जीवन और कार्यों के बारे में जानेंगे|